Trick to remember India's Presidents in order


Here we are going to list India's President in Order..




राष्ट्रपति के नाम क्रमानुसार

(Trick: राजू की राधा जाकर गिरी फकरुद्दीन रेड्डी की जैल में तब रामाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणव की)

  1. राजेंद्र प्रसाद: 1952-62
  2. प्रथम निर्वाचित, तीन बार राष्ट्रपति पद की शपथ, सर्वाधिक अवधि तक राष्ट्रपति, "भारत रत्न" मिला।

  3. सर्वपल्ली राधाकृष्णन: 1962-67
  4. उससे पहले दो बार उपराष्ट्रपति(1952-62), 5 सितम्बर शिक्षक दिवस, (विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर), उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न" मिला।

  5. जाकिर हुसैन: 1967-69
  6. प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति, (इनकी राष्ट्रपति पद पे रहते मृत्यु 2 वर्ष), इनको भी उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न" मिला ।

  7. वी.वी.गिरी: 1969-74
  8. दूसरे चक्र की मतगणना मेँ जीते, "भारत रत्न" मिला ।

  9. फकरुद्दीन: 1974-77
  10. सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाले, (पिछले जाकिर हुसैन 2 वर्ष तो 1 और जोड़ दो 2+1=3 वर्ष) ।

  11. नीलम संजीव रेड्डी: 1977-82
  12. ये निर्विरोध निर्वाचित होने वाले राष्ट्रपति

    नोट-25 जुलाई को शपथ ( क्रम 6 से 13 तक के सभी राष्ट्रपतियोँ ने 25 जूलाई को शपथ ली हैँ।)

  13. ज्ञानी जैल सिंह: 1982-87
  14. प्रथम सिख राष्ट्रपति

  15. रामाकृष्ण वेंकट रमन: 1987-92


  16. शंकर दयाल शर्मा: 1992-1997


  17. के.आर.नारायण: 1997-02
  18. प्रथम दलित राष्ट्रपति

  19. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम: 2002-07
  20. "भारत रत्न" मिला , मिसाइल मैन ।

  21. प्रतिभा देवी सिंह पाटिल: 2007-2012
  22. प्रथम महिला राष्ट्रपति, जन्म स्थान जलगाँव महाराष्ट्र, ससुराल छोटी लोसल सीकर है,ये राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल थी,पति देवीसिँह शेखावत

  23. प्रणब मुखर्जी: 2012-Till Date
  24. विपक्षी उम्मीदवार श्री पी॰ए॰संगमा को हराया।